मेरठ, सितम्बर 16 -- कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को विद्वत परिषद की 95वीं बैठक का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह की तारीख की घोषणा कर दी गई। 21 सितंबर को कृषि विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। दीक्षांत समारोह में अनुराग पटेल को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। सात छात्रों को स्वर्ण पदक, सात छात्रों को सिल्वर पदक और सात छात्रों को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित विद्वत परिषद की बैठक में 23 एजेंडे रखे गए जिनको पास कर दिया गया। स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विदेशी छात्रों के प्रवेश के लिए निर्धारित सीटों में वृद्धि की जाएगी। स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के तहत विदेशी छात्रों के लिए निर्धारित शुल्क में वृद्धि तकनीकी महाविद्यालय में वर्तमान शै...