अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लोहिया नगर की ओर से संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रितेश पांडेय रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन उनके साथ प्रांतीय पर्यवेक्षक विवेक श्रीवास्तव ने की। विद्यालय की बहनों ने चंदन एवं बैज लगाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र ने अंग वस्त्र एवं श्रीफल के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों का परिचय संकुल प्रमुख राजेंद्र सिंह ने कराया। इसके बाद पूर्व सांसद ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए भैया व बहनों को मेडल देकर सम्मानित किया। समापन अयोध्या विभाग के प्रचारक शैलेंद्र, सभासद प्रिंस पाठक, व्यापारी भर...