अलीगढ़, सितम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा आयोजन के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा 17 सितंबर को जिले की समस्त पांच विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। भाजयुमो ब्रजक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम ने मैरिस रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि 21 सितंबर को नमो मैराथन कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 10 युवा सम्मिलित होंगे और सभी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। नमो मैराथन का थीम आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत रखा गया है। कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर और प्रदेश स्तर से मुख्य अतिथि तय किया जाएगा। नमो मैराथन कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम अलीगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत किया जा...