नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- UPSC 2024: महज 21 साल में और वो भी पहले ही प्रयास में देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करना अपने आप में बड़ी बात है। लेकिन आस्था सिंह ने यह कर दिखाया है। वो दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इक्नॉमिक्स ऑनर्स हैं। अपने परिवार में वो पहली सिविल सर्वेंट हैं। जिराकपुर की आस्था ने ऑल इंडिया में 61वीं रैंक हासिल की है। आपको बता दें कि मंगलवार को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनत नतीजे जारी हुए। चंडीगढ़ के उन 5 लोगों में आस्था शामिल हैं, जो यूपीएससी एग्जाम में टॉप 300 में शामिल हैं। फिलहाल की बात करें तो आस्था अभी हरियाणा सरकार में एडिशनल एक्साइज और टेक्सेशन ऑफिस के तौर पर काम कर रही है। आस्था अपनी तैयारी के बारे में बताती हैं कि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं ली है। पहले ही प्रयास में वो सेल...