गढ़वा, अक्टूबर 25 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत रारो गांव के चिनुखरा टोला में उस वक्त खुशी का माहौल छा गया जब लगभग 21 साल पहले घर से लापता हुआ अयोध्या सिंह अचानक लौट आया। परिवार और ग्रामीणों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं। परिजनों ने उसे मृत मान लिया था। परिजनों ने बताया कि अयोध्या वर्ष 2004 में अपने गांव के कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। वहीं बाहर में कमाने जाने के दौरान वह डेहरी ऑन सोन से अपने साथियों से बिछड़ गया था। उसके बाद दुबारा वह न तो अपने साथियों के पास पहुंच पाया और न ही अपने घर। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। उस समय उसके पास न मोबाइल था, न ही कोई पहचान पत्र। शुक्रवार को वह एकाएक अपने घर पर पहुंचा तो घर के परिजन उसे देखते ही खुशी से झूम उठे। अयोध्या के घर लौटने की खबर जंगल में...