नई दिल्ली, मई 31 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में पहाड़गंज क्षेत्र में पुलिस को बांग्लादेशी महिला रहती मिली है। 21 साल पहले यह महिला गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत आ गई थी। बाद में पुलिस ने उसे यूपी के रामपुर से गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने के बाद उसने रुद्रपुर निवासी एक युवक से निकाह कर लिया और धोखाधड़ी से यहां आधार कार्ड भी बनवा लिया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 2004 में ढाका बांग्लादेश निवासी बल्किसि गैर कानूनी ढंग से सीमा पार कर भारत आ गई थी। पुलिस ने उसे रामपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। इसके कुछ समय बाद उसे न्यायालय से जमानत मिल गई। यह मामला अभी...