साहिबगंज, अगस्त 6 -- साहिबगंज। करीब 21 साल पहले तालझारी के केंदुआ में फुटबॉल मैच में हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ आए थे । उन्होंने अपने हाथों से खिलाड़ी को पुरस्कार बांटे थे। दरअसल, तालझारी प्रखंड क्षेत्र में कल्याणचक स्टेशन के करीब केंदुआ गांव स्थित है। इस गांव में करीब तीन दशक से दीपावली के बाद होने वाले झंडा मेला के अवसर पर भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। प्रतियोगिता का आयोजन माउंट स्पोर्टिंग क्लब करती है। वर्ष 2004 में पहली बार गुरु जी इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पुरस्कार वितरण करने आए थे। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना है कि साहिबगंज जिला में कई जगह फुटबॉल प्रतियोगिता होती है। लेकिन, पहली बार गुरु जी केंदुआ के मैदान पर पुरस्कार देने आए थे। गुरु जी के साथ हेमंत सोरेन भी यहां आए थे। हेमंत सो...