नई दिल्ली, जनवरी 2 -- जब देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट की रफ्तार धीमी मानी जा रही है और पैकेज को लेकर चर्चाएं रही हैं, ऐसे वक्त में IIT हैदराबाद (IITH) ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है। संस्थान के एक 21 वर्षीय कंप्यूटर साइंस छात्र को 2.5 करोड़ रुपये एनुअल पैकेज का जॉब ऑफर मिला है, जो 2008 में IIT हैदराबाद की स्थापना के बाद अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। ऑफर एडवर्ड नाथन वर्गीज को मिला है, जो IIT हैदराबाद में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं। वह ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म Optiver में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करेंगे। यह रोल नीदरलैंड्स में बेस्ड होगा और वर्गीज जुलाई से फुल-टाइम जॉइनिंग करेंगे। खास बात यह है कि यह ऑफर उन्हें किसी लंबी इंटरव्यू प्रोसेस से नहीं, बल्कि समर इंटर्नशिप क...