आगरा, अगस्त 1 -- ताजनगरी में अंतराल के बाद डेंगू का नया संक्रमित सामने आया है। इसके साथ दो बच्चे मलेरिया से भी पीड़ित पाए गए हैं। सभी निजी पैथोलाजी जांच में संक्रमित पुष्ट हुए हैं। इनका इलाज घरों पर चल रहा है। आदर्श नगर बल्केश्वर का रहने वाले 21 साल का युवक जांच में पाजिटिव आया है। उसकी हालत ठीक है और घर पर ही इलाज चल रहा है। इनके अलावा खेरिया स्थिति राधे वाली गली में तीन साल की बालिका और आवास विकास का रहने वाला 12 वर्षीय बालक मलेरिया की चपेट में आया है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन्हें मिलाकर अब तक जिले में डेंगू के कुल 19 मरीज सामने आए हैं। साथ ही मलेरिया के चार संक्रमित हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...