नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक छोरी की एकछत्र राज देखने को मिला है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इस 21 साल की युवा ओपनर ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वुमेंस टी20 इंटरनेशनल (WT20Is) क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि शेफाली वर्मा ने अपने नाम कर ली है। शेफाली अब 22 साल की उम्र पूरी करने से पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने से पहले भी शेफाली वर्मा के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। एक तरह से अपना ही रिकॉर्ड शेफाली वर्मा ने तोड़ा है और अपने रिकॉर्ड को मजबूत किया है। इस मामले में व...