कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर शनिवार को 41 अधिकारियों ने चायल व मंझनपुर ब्लॉक के 129 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायब मिले 21 शिक्षकों व शिक्षामित्रों का उन्होंने एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय 41 अधिकारियों ने मंझनपुर व चायल ब्लॉक के 129 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अफसरों को 21 शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। अफसरों की रिपोर्ट पर डीएम ने सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किए जाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा को दिया। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान 47 विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थ...