जामताड़ा, जुलाई 31 -- 21 वें दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोयला ढुलाई आरंभ,डंपर ऑनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल लिया वापस जामताड़ा,प्रतिनिधि। ईसीएल की एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई मंगलवार की रात विधिवत आरंभ हो गया। रात करीब 1:00 बजे चितरा कोलियरी के क्रसिंग प्वाइंट से कोयला लोड कर चार हाईवा निकली। वहीं ईसीएल कोलियरी के कर्मी व मजदूर,सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ए के आनंद एवं बड़ी संख्या सीआईएसएफ,ईसीएल की सिक्योरिटी एवं पुलिस प्रशासन हाईवा के साथ-साथ चल रही थी। जामताड़ा थाना क्षेत्रन्तर्गत उदलबनी के समीप आंदोलनरत डंपर एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से हाईवा को रोकने की कोशिश हुई। लेकिन ईसीएल सिक्योरिटी व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद आंदोलकारियों को रास्ता से हटने को मजबूर...