बक्सर, नवम्बर 18 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। 21 वीं रोटरी सहेली सेंटर की स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिलशाद आलम ने की। इस अवसर पर डॉ दिलशाद ने कहा कि लड़कियां कही भी लड़कों से कम नहीं हैं। चाहे वो सांस्कृतिक क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो विज्ञान का क्षेत्र हो हर जगह नारी शक्ति का परिचय लड़कियां दे रही हैं। सभी इवेंट में डांस और गाने वाले स्टार्स महान एवं जानदार कार्यक्रम रही। रोटरी सहेली की लड़कियों ने शानदार अभिनय का परिचय दिया। प्रतिभागियों में पलक की प्रस्तुति दी। वहीं कम उम्र में बेहतरीन टैलेंट का प्रदर्शन साभ्वी सौम्या ने किया। अंकिता और पायल अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सचिव साहिल, प्रदीप जायसवाल, निर्मल सिंह, डॉ सीएम सिंह, दीपक अग्रवाल, आशीष गुप्ता, सुनील कुमार, परशुराम कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार...