साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- साहिबगंज। संत जेवियर उच्च विद्यालय(हिन्दी) का 21 वां वार्षिक खेलकूद समारोह रविवार को हुआ। स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने फ्लैग ऑन कर एवं मशाल प्रज्वलित कर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, फादर रेक्टर भीएम जोश, संत जेविया अंग्रेजी मीडियम के प्राचार्य फादर अरूल डॉस, सिस्टर ग्रेसी, भारत स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त उमा शंकर सिंह, कांग्रेस नेता मो. कलीमुद्दीन आदि मौजूद थे। समारोह के शुरूआत में अतिथियों को स्वागत स्कूल की ओर से किया गया । स्वागत भाषण शिक्षक शिवेश कुमार झा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया। मौके पर सिस्टर अंकिता के नेतृत्व में गर्ल्स हॉस्टल की ओर से प्रेयर डांस की प्रस्तुति की ...