अररिया, नवम्बर 13 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले कुछ दिनों मौसम के लगातार बदल रहे मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। सुबह और शाम में ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत है। पिछले चार दिनों से कोहरे का प्रकोप तो काम हुआ है लेकिन ठंड बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। इस कारण लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को भी जिले में मौसम के बदले मिजाज का असर देखने को मिला। सुबह के वक्त कोहरे का प्रकोप तो कम रहा लेकिन ठंड से लोग परेशान नजर आए। खासकर सुबह के वक्त बाइक आदि लेकर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हालांकि सुबह करीब सात बजे के बाद धूप खिलने के बाद ल...