हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई, संवाददाता । बिलग्राम उन्नाव-प्रयागराज राजमार्ग 38 पर माधौगंज चौराहा ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, ऐसे में इस स्थान पर सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर एवं खंबों को हटाया जाना है। ट्रांसफार्मर एवं खंबों को हटाए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग से विद्युत विभाग को 21 लाख 85 हजार 155 रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है, पर भुगतान किए जाने के चार माह बाद भी ट्रांसफार्मर एवं पोल शिफ्टिंग का कार्य नहीं हो सका है। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-टू बिलग्राम ने बताया बिलग्राम-उन्नाव-प्रयागराज मार्ग को फोर लेन किया जा रहा है। फोरलेन कार्य से पूर्व माधौगंज में ब्लैक स्पॉट क्षेत्र से ट्रांसफार्मर व पोल हटाए जाने के लिए विद्युत विभाग को भुगतान किया गया था, ट्रांसफार्मर व पोल हटाए जाने के लिए कई बार ...