पटना, मार्च 25 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि राज्य में एक करोड़ 76 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें एक करोड़ 55 लाख बच्चों का आधार कार्ड बन गया है। नामांकित बच्चों में 88 फीसदी बच्चों का आधार बन चुका है। बाकी बचे 21 लाख बच्चों का आधार बनाने के लिए हर प्रखंड में दो मशीन लगाई गई हैं। कोशिश होगी कि एक माह में सभी बच्चों का आधार बन जाए। मंगलवार को विधानसभा में अरुण शंकर प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सीएफएमएस में गड़बड़ी के कारण कुछ परेशानी हुई थी। अब इसे दुरुस्त कर लिया गया है। भाई वीरेन्द्र के तारांकित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए सात हजार शिक्षकों की बहाली की जानी है। बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गई है। रा...