फतेहपुर, अक्टूबर 18 -- फतेहपुर,संवाददाता। रायबरेली में चोरी के शक में पीट पीट कर कर गई शहर के तुराब अली पुरवा निवासी हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद सियासत उफान पर है। शुक्रवार सुबह हरिओम के घर राहुल गांधी पहुंचे। परिजनों से करीब 21 मिनट तक उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान परिजनों की आंखों से बहते आंसू दर्द के सैलाब की गवाही दे रहे थे। कभी बहन रोते-रोते कहती रही भैया को क्यों मार दिया, तो कभी मां फफक कर राहुल गांधी से लिपट गई। पिता गंगादीन की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। कांपती आवाज में सिर्फ यही बोलते रहे-'साहब, मुझे इंसाफ दिला दो।" राहुल गांधी का काफिला सुबह करीब नौ बजकर 18 मिनट पर तुराब अली की पुरवा में दाखिल हुआ। नौ बजकर 21 मिनट पर राहुल गांधी गाड़ी से उतरकर अंदर गए। राहुल ने परिवार का हाथ थामा, करीब 21 मिनट तक उनके साथ बैठे...