रांची, अप्रैल 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान व लश्कर को बधाई पोस्ट करने वाले बोकारो के नौशाद के खिलाफ पहले भी सोशल मीडिया पर हिंसा फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज है। 21 मार्च को एक्स पर पोस्ट कर नौशाद ने रामनवमी में हिंसा फैलाने से जुड़ा पोस्ट किया था। जिसके बाद रांची के साइबर थाने के दरोगा पंकज कुमार के बयान पर नौशाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली निवासी कंचन नाम की युवती की शिकायत पर रांची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। तब विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात रांची पुलिस ने कही थी। हालांकि साइबर थाना के रडार पर रहने के बाद भी नौशाद ने लगातार आपत्तिजनक पोस्ट लिखना जारी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...