हल्द्वानी, फरवरी 10 -- हल्द्वानी। पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली का एक और मामला सामने आया है। पति पर तीन तलाक और ससुरालियों पर उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक महिला को दो साल तक भटकाया गया। नैनीताल निवासी पीड़िता ने 2023 में हल्द्वानी महिला हेल्पलाइन में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी। मामला मल्लीताल का बताकर हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर ट्रांसफर करने की जानकारी महिला को दी। लेकिन दो साल बाद भी महिला की तहरीर हल्द्वानी से 40 किलामीटर दूर मल्लीताल थाने तक नहीं पहुंच सकी। आहत होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले के अनुसार, मल्लीताल नैनीताल निवासी इरम ने 9 जनवरी 2023 को महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह नई आबादी, भीमनगर, जगदीशपुरा, आगरा, य...