नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। मिशन सहयोग के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस गुम मोबाइल को खोजकर स्वामियों के सुपुर्द कर रही है। बीते 21 महीने में पुलिस ने गुम और चोरी हुए 1576 मोबाइल वास्तविक स्वामियों को वापस कराए हैं। रोजाना औसतन तीन गुम और चोरी के मोबाइल को जिले की पुलिस बरामद कर रही है। सबसे ज्यादा 891 मोबाइल सेंट्रल नोएडा जोन की पुलिस ने तलाशे हैं। मिशन सहयोग पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तीनों जोन में एक जनवरी 2024 से ही चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि गुम/खोए और चोरी किए गए बरामद मोबाइल फोन जल्द से जल्द उनके असली मालिकों तक पहुंचें। इस पहल ने न केवल नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि समाज में पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही को भी प्रदर्शित किया। नो...