नई दिल्ली, मई 20 -- Transit of Mercury Rashifal Budh Gochar, 21 मई को बुध गोचर सूर्य के नक्षत्र में: बुध ग्रहों के राजकुमार माने जाते हैं। इस समय मेष राशि व भरणी नक्षत्र में बुध गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, कल 21 मई के दिन सूर्य के नक्षत्र में बुध प्रवेश करने जा रहे हैं। रात के लगभग 10:23 बजे बुध कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। बुध व सूर्य ग्रह के बीच मित्रता का संबंध माना जाता है। ऐसे में सूर्य के नक्षत्र में बुध के गोचर करने से कुछ राशियों को लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं बुध के नक्षत्र गोचर से किन राशियों का समय शुभ माना जा रहा है।कल से शुरू इन 3 राशियों का अच्छा टाइम सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए बुध का नक्षत्र गोचर लाभदायक माना जा रहा है। कारोबार की दिक्कतें दूर होंगी। बुध के शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों की पद-प्रतिष्ठ...