नई दिल्ली, मई 16 -- IPO News: पुणे की ऑटो कंपोनेंट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd) का आईपीओ आ रहा है। करीब 20 दिन अंतराल के बाद कोई मेनबोर्ड आईपीओ ओपन होगा। कंपनी ने शुक्रवार को आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। बता दें, ग्रे मार्केट से भी कंपनी को मजबूत सिग्नल मिल रहा है।21 मई को खुल रहा है आईपीओ बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ 21 मई को खुल रहा है। निवेशकों के पास 23 मई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना ही पड़ेगा। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। यह भी प...