प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज के बैंकों में पिछले दस वर्षों से निष्क्रिय चल रहे खातों में आपकी पूंजी आपका अधिकार योजना के अंतर्गत 360 करोड़ रुपये की वापसी के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। योजना का लाभ देने के लिए 14 नवंबर को विकास भवन परिसर में कैंप लगाकर धनराशि को वापस करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बारह राष्ट्रीयकृत और नौ निजी क्षेत्र के बैंकों के स्टाल लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक व पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। जबकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, उप्र ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, आईडीबीआई, इंडसइंड व कोटक महिंद्रा के एक-...