देवरिया, जुलाई 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए तैनात किए गए 21 बीएलओ द्वारा कार्यभार ग्रहण न करने पर एसडीएम ने बीएसए को पत्र जारी किया है। उन्होने पत्र जारी करने के साथ ही सभी बीएलओ को तीन दिन के अंदर निर्वाचन कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया है। विधानसभा देवरिया सदर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में बीएलओ को अपने तैनाती मतदेय स्थलों पर पुनरीक्षण कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन विधानसभा के 21 मतदेय स्थलों के बीएलओ द्वारा 15 दिन बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। उनके कार्यभार ग्रहण न करने पर एसडीएम ने सोमवार को बीएसए को पत्र जारी किया। जिसके बाद बीएसए ने संबंधित बीईओ को पत्र जारी कर संबंधित बीएलओं को कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया ...