कटिहार, मार्च 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में कृषि विभाग द्वारा 21 अधिकारियों को प्रशिक्षण को लेकर पदस्थापित किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के तहत नवपदस्थापित कृषि अधिकारियों को जिले के प्रगतिशील किसानों के प्रक्षेत्र में जाकर फसल सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना है। इसी कड़ी में सोमवार को कृषि विभाग के प्रशिक्षु कृषि अधिकारियों को कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत के रंजीत मंडल के क्षेत्र पर ड्रैगन फ्रूट स्ट्रॉबेरी तरबूज से इत्यादि लगे हुए फसलों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जिसमें विभागीय सचिव के निर्देशानुसार इसका प्रयोग 21 प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण के रुप में दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...