मधुबनी, मार्च 5 -- मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बुधवार को सभी प्रखंड में एक-एक चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं, विकास कार्य आदि का प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सघन जांच करेंगे। वहीं सभी चिन्हित पंचायतों में शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित संबंधित अधिकारियों द्वारा कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जाएगा। पंचायतों में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के लिए शिविर आयोजित करने के लिए सूची भी जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...