मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सूबे के 21 पॉलिटेक्निक व 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थियों और शिक्षकों का इलाज अब कैंपस में ही हो सकेगा। राज्य सरकार ने सभी कॉलेजों में शहरी वेलनेस सेंटर स्थापित करने का आदेश जारी किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने संबंधित सिविल सर्जन को एक सप्ताह में इसे स्थापित कर रिपोर्ट देने को कहा है। वेलनेस सेंटर स्थापित होने के बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मियों को इलाज के लिए कैंपस के बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने इस संबंध में सभी सिविल सर्जन को आदेश दिया है। उन्होंने जिन पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शहरी वेलनेस सेंटर स्थापित करने का आदेश दिया है। इनमें मुजफ्फरपुर व पटना में दो-दो, गयाजी जिले के गयाजी और टेकारी में दो-दो के अलावा बर...