नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Penny stock: स्मॉल-कैप स्टॉक अश्निशा इंडस्ट्रीज के शेयर (Ashnisha Industries) आज सोमवार को 19.9% चढ़कर 4.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में लगातार छठे सेशन में तेजी देखी गई। पिछले पांच दिन में यह शेयर 45 पर्सेंट तक चढ़ गया है। महीनेभर में यह शेयर 50 पर्सेंट तक चढ़ गया। पांच साल में कंपनी के शेयर 2,000% से अधिक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 21 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।क्या है डिटेल बता दें कि शेयर में अक्टूबर की शुरुआत में ही तेजी शुरू हो गई थी और व्यापक बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद यह उच्च स्तर पर बना रहा और Rs.2.82 प्रति शेयर से 63% की भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, इस तेजी के पीछे कोई बुनियादी कारण नहीं है, लेकिन लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बाद, शेयर आखिरकार इस रुझान...