हरदोई, अक्टूबर 27 -- हरदोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई की बैठक रविवार को आर.आर. इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। सेवारत शिक्षकों पर थोपे गए टीईटी के कथित काला कानून के विरोध की रणनीति तय की गई। मुख्य अतिथि टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी तथा संयुक्त महामंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि 21 नवम्बर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में महारैली आयोजित की जाएगी। जब शिक्षक नियुक्त हुए थे, तब वे निर्धारित योग्यता पूरी करते थे। नियुक्ति के बाद नई योग्यता लागू करना अन्याय है। यह केवल टीईटी का मुद्दा नहीं, बल्कि शिक्...