जामताड़ा, नवम्बर 18 -- 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला में आयोजित होगी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, डीसी ने जारी किया शेड्यूल जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने जिले में आगामी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों एवं नगर निकाय के सभी वार्डों में आयोजित होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश एवं बेहतर कार्यान्वयन हेतु आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बताया कि विगत वर्ष राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जॉचोपरांत उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की उस पहल को अपार सफलता मिली थी। इस कार्यक्रम की सराहना न सिर्फ राज्य में हुई बल्कि...