कोडरमा, नवम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस तथा हेमंत सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान करना तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है। बीडीओ ने बताया कि शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथियों पर संबंधित पंचायत भवनों में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 21 नवंबर को जयनगर पूर्वी एवं जयनगर पश्चिमी पंचायत भवन से होगी। इसके बाद क्रमशः 22 नवंबर - ककरचोली, चेहाल, 24 नवंबर - सतडीहा, 25 नवंबर - योगियाटिल्हा, 26 नवंबर - तिलोकरी, खरियोडीह,...