जौनपुर, अक्टूबर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में नगर के एक लान में रविवार को हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता थोपना उनके साथ अन्याय और अपमान है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक पहले ही सभी भर्ती मानकों को पूरा कर चुके हैं, उनसे अब पुनः परीक्षा दिलवाना अनुचित है। उन्होंने बताया कि पूरे देश के शिक्षक टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 21 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सरकार से 2017 में आरटीई एक्ट में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग की जाएगी। उपस्थित शिक्षकों ने डॉ. दिनेश चं...