बोकारो, दिसम्बर 22 -- बेरमो, प्रतिनिधि। अलविदा साल 2025 में 21 दिसंबर अब तक का घने कोहरे में लिपटा और सर्वाधिक ठंडा छोटा दिन रहा। बेरमो कोयलांचल के अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही घना कोहरा और धुंधले बादल इस तरह छाये थे कि साढ़े दस बजे के बाद ही हल्की-हल्की धूप निकली और दो घंटे बाद ही धूप मद्धिम पड़ गई। ऐसे में दिन भर शीतलहरी जैसी स्थिति रही और शाम के बाद ही ठिठुराती सर्दी में पूस की रात याद आ गई। भारी ठंड के कारण लोग शाम होते ही घरों में दुबक गए। इस दौरान अधिकतम 21degऔर न्यूनतम तापमान 8degडिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सुबह में हवा में आर्द्रता 95 फीसदी थी। जबकि रविवार को हवा में फुसरो का एक्यूआई सबसे अधिक 242 पाया गया जो बहुत ज्यादा अस्वास्थ्यकर है। इस साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात 21 द...