घाटशिला, दिसम्बर 12 -- मुसाबनी। डुमरिया मुख्य बाजार में कुड़मी सांस्कृति विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के वरिष्ठ सदस्यों सहित क्षेत्र के कई गण्यमान्य शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बसंत मदीना की देखरेख में 21 दिसम्बर दिन रविवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर डुमरिया में चौथी बार रक्तदान शिविर आयोजन किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने और अधिक से अधिक रक्त संग्रह करने को लेकर बृहद पैमाने पर बैनर पोस्टर पंपलेट बताकर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस रक्तदान शिविर में अपना योगदान कर सकें और इस शिविर को सफल बना सके इस बैठक में मुख्य रूप से बसंत मदीना, स्वपन कुमार महतो, असीम गोप, अवन...