मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 21 दिसंबर को श्रेष्ठ की परीक्षा होगी। परीक्षा एक केन्द्र पर होगी। अनुसूचित जाति के बच्चों को सीबीएसई आवासीय स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इन्हें मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी भी कराई जाएगी। श्रेष्ठ परीक्षा अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय स्कूलों में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। मेधावी छात्रों को सीबीएसई से संबद्ध निजी आवासीय विद्यालयों में मुफ्त आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। परीक्षा में पूछे जाने वाले पाठ्यक्रम में मैथ, साइंस, सोशल साइंस और जनरल नॉलेज जैसे विषय शामिल हैं। योजना का उद्देश्य कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों की स्कूल छोड़ने की दर को कम कर...