रामगढ़, मई 20 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से श्री गणिनाथ धर्मशाला में 21 दिवसीय रामगढ़ नाट्य महोत्सव का आयोजन जारी है। 11 मई को कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था। कार्यशाला के आठवें दिन प्रतिभागियों में उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्र से आए प्रतिभागी अपने अभिनय क्षमता को निखारने के काम में जुटे है। इस कार्यशाला में पूर्णतः निःशुल्क है। सभी नाट्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले युवा एवं कलाकार आमंत्रित हैं। रामगढ़ में पहली बार रंगमंच का आगमन मुंशी प्रेमचंद की रचित कहानी कफ़न से शुरू होगी और आरक्षण नाटक में ख़त्म होगी। कार्यक्रम के निदेशक हज़ारीबाग़ के वरिष्ठ रंग कर्मी रवि गुप्ता, सह निर्देश...