नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचाने वाली अपनी टैरिफ नीति को और सख्त करते हुए कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने इसे 25 फीसदी और बढ़ा दिया है। इस नए फैसले के तहत, 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त 2025 से भारत पर टैरिफ की दर 50% तक पहुंच जाएगी, जिससे भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ चुकाने वाले देशों में शुमार हो सकता है।ट्रंप की टैरिफ नीति को समझिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति को और आक्रामक तरीके से लागू किया है। उनका मानना है कि कई देश अमेरिकी सामानों पर ऊंचे टैरिफ लगाकर अमेरिका के साथ व्यापार में अनुचित लाभ उठा रहे हैं। इसके जवाब में, ट्रंप ने '...