रुडकी, जुलाई 9 -- थाना क्षेत्र के गांव स्थित दवाई कंपनी के बाहर कर्मचारियों का चल रहा धरना बुधवार को 21वें दिन मांग पूरी होने पर समाप्त हो गया। कंपनी प्रबंधन ने न्यूनतम वेतन देने की बात मानते हुए कर्मचारियों को कंपनी में काम पर आने के लिए कह दिया है। झबरेडा क्षेत्र के गांव स्थित लाठरदेवा हुण स्थित एक दवा कंपनी के बाहर कंपनी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 21 दिन से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। कंपनी कर्मचारी सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतनमान के साथ-साथ उन्हें अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने उनकी मांगों को मान लिया गया है इसीलिए धरने को समाप्त कर सभी कंपनी कर्मचारी अपने कार्य पर लौटेंगे। कंपनी प्रबंधक राजेश तिवारी व कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर अमरदीप बंसल का कहना है कि वह सभी कर्मचारियों...