बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। जिले के दुबौलिया क्षेत्र के विशुनदासपुर, खुशहालगंज में गन्ने की फसल में लगी आग को बुझाने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलसे किसान की मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई। इस खबर से गांव में मातम छा गया। गत 9 नवम्बर को खजांचीपुर गांव के करिया यादव के विशुनदासपुर, खुशहालगंज स्थित खेत में गन्ने की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। शोर सुनकर ग्रामीणों के अलावा विशुनदासपुर निवासी किसान हरिनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लपटों में घिरकर गम्भीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। हरिनाथ सिंह खेती-किसानी के साथ ही गिट्टी-मोरंग की दुकान भी चलाते थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...