सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग एक तरफ मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है, वहीं, दूसरी तरफ सदर अस्पताल में डॉक्टर होने के बाद भी कई दिनों से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। सदर अस्पताल के ईएनटी विभाग में इन दिनों इलाज नहीं मिलने से मरीज खाली हाथ घर वापस लौट रहे हैं। नाक, कान व गला से संबंधित बीमारी वाले मरीज इलाज नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। अधिकतर इलाज की उम्मीद लिए सदर अस्पताल में सुबह ही पहुंच जाते हैं लेकिन जब इन्हें पता चलता है कि विभाग में आज डॉक्टर नहीं हैं कई घर लौट जाते हैं जबकि कई को शहर में संचालित निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराना मजबूरी बन गयी है। मरीजों को सदर अस्पताल में इलाज नहीं मिलने का कारण डॉक्टर के ड्यूटी पर नहीं आने की बात बतायी जा रही है। बताया गया है कि सदर अस्पताल ...