अमरोहा, जून 19 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने 21 दरोगा समेत 35 पुलिस कर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। सभी को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है। हसनपुर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा मीनाक्षी गुप्ता को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि वर्तमान थाना प्रभारी कंचन टोलिया को अपराध शाखा भेजा गया है। अन्य प्रमुख तबादलों में दरोगा अनुज कुमार को जोया चौकी का प्रभारी और डायल 112 में तैनात दरोगा रवि कुमार को कुमराला चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा पवन कुमार सिंह को अतरासी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। शहर कोतवाली में तैनात दरोगा लोकेंद्र कुमार को रजबपुर में वॉच एंड वार्ड हाईवे का प्रभार सौंपा है। इसके अलावा दरोगा नरेशपाल को कचहरी चौकी, नवीन भाटी को शेरपुर चौकी व उमेश कुमार को रामपुर तगा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा र...