अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। भाजपा 21 जून से छह जुलाई तक योग दिवस, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस व आपातकाल की बरसी समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में कार्यक्रम संयोजकों तथा सह संयोजकों के साथ कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राम की पैड़ी पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई। इसके साथ ही चारों मंडलों में दो-दो स्थानों पर योग शिविर लगाए जाएंगे। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधरोपण, 25 जून को आपातकाल की बरसी पर संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। 29 जून को मंडल स्तर पर गोष्ठी के उपरांत...