खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। जितेन्द्र कुमार बबलू जिले की बेटी श्रेया त्यागी योग कला में महारथ हासिल कर पूरे देश में अपना परचम लहरायी। उसकी योग कला पर पूरे जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रेया की योगकला का योग गुरु बाबा रामदेव भी मुरीद रह चुके हैं। वही सीएम नीतीश कुमार, राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि भी उसकी कला की सराहना कर चुकी है। श्रेया पलक झपकते ही योगासन, प्राणायाम व हठयोग करने में माहिर श्रेया प्रशिक्षित जिमनास्ट की तरह अपने शरीर को रबर की तरह विभिन्न दिशाओं में घुमा देती है। महज सवा दो साल से श्रेया ने योग सीखना कर दिया था शुरू: श्रेया महज सवा दो साल की उम्र से ही योग सीखने लगी थी। कम उम्र में ही योगकला में महारथ हासिल कर लिए जाने के कारण वह योग परी के नाम से जानी जाती है। शहर के लोहापट्टी शिवालय रोड की र...