नई दिल्ली, जून 8 -- Transit of Sun Rashifal Surya, सूर्य के गोचर का कमाल: आज रविवार के दिन ग्रहों के राजा ने अपनी चाल में बदलाव किया है। सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन भी विशेष महत्व रखता है। सूर्य की बदलती चाल से सभी 12 राशियों पर इफेक्ट पड़ता है। इस वक्त सूर्य ग्रह वृषभ राशि में बैठे हुए हैं। दृक पंचांग के अनुसार, 8 जून के दिन लगभग सुबह के 07:26 बजे सूर्य का नक्षत्र गोचर मृगशिरा नक्षत्र में हो चुका है, जिसके स्वामी मंगल माने जाते हैं। सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशियों को पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकते हैं। इसके बाद सूर्य का अगला नक्षत्र गोचर 22 जून को सुबह के समय होगा। आइए जानते हैं सूर्य के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करने से किन राशियों की किस्मत मजबूत हो सकती है-21 जून तक का समय इन राशियों के लिए शानदार मेष राशि: सूर्य का नक्षत्र गो...