फरीदाबाद, मई 20 -- नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा है कि सभी लोग अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें। योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। 21 जून को जिले व उपमंडल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी योग से लाभ उठा सकते हैं। योग रोगों से लड़ने की ताकत भी बढ़ाता है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. यशबीर सिंह ने बताया कि योग दिवस जिले के सभी सात खंडों में मनाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...