बक्सर, जून 14 -- निर्णय चौसा किसान मजदूर आंदोलन की जीत से किसान मजदूर उत्साहित किसानों को बताया गया कि सभा को राकेश टिकैत भी संबोधित करेंगे फोटो संख्या-31, कैप्सन- शनिवार को चौसा में किसानों को संबोधित करते किसान नेता। चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड के बनारपुर में शनिवार को किसान पंचायत आयोजित किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि चौसा के आंदोलन की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। चौसा थर्मल प्रबंधन अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की मिलीभगत से किसानों मजदूरों के मनोबल को तोड़ने व आंदोलन को कुचलने का जो कुचक्र रचा था, वह कामयाब नहीं हुआ। किसान पंचायत ने सर्वसम्मति से 21 जून को चौसा थर्मल के समक्ष ऐतिहासिक महाधरना का आह्वान किया गया। किसानों को ...