उत्तरकाशी, जून 17 -- जनपद में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के दोनों धाम श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री के अतिरिक्त पुरोला, चिन्यालीसौड़ तथा उत्तरकाशी मुख्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर नोडल,सहायक नोडल अधिकारी एवं समन्वयक नामित किए गए हैं। जनपद में आयोजित योग कार्यक्रमों के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा कार्यक्रम समन्वयक नामित किए हैं। वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत हर्षिल,नेलांग एवं जादुंग क्षेत्र में भारतीय सेना एवं आई.टी.बी.पी. (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के सहयोग से विशेष योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। सीमांत क्षेत्रों में आयोजित होने वाले ये क...