संतकबीरनगर, जून 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। 21 जून को होने वाले 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारी बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी अलोक कुमार ने 15 से 21 जून के बीच आयोजित योग सप्ताह की तैयारियों से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। आयोजन सभी ब्लाक क्षेत्र और निकाय क्षेत्र में किया जाना है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीएमओ डॉ रामानुज कनौजिया आदि मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप 11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 से 21 जून 2025 तक पूरे एक सप्ताह को योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियों, गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग इस संबंध...