गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन में 21 जुलाई से रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में महिला रिक्रूटों का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को डीआईजी रेंज डा. एस चनप्पा ने एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ पुलिस लाइन स्थित आरटीसी का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस लाइन में महिला रिक्रूटों के पहले बैच के प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई है। 500 महिला रिक्रूटों को यहां रखा गया है। शेष रिक्रूटों का प्रशिक्षण पीटीसी व पीएसी परिसर में कराया जाएगा। गुरुवार को डीआईजी डा. एस चनप्पा, एसएसपी राजकरन नैय्यर ने पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। डीआईजी ने बताया कि सभी आरटीसी केंद्रों पर क्लासरूम, हॉस्टल, भोजन, अभ्यास मैदान और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...